कोरोना वायरस क्या है? कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय?

कोरोना वायरस क्या है? कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय?

कोरोना वायरस एक तरह का संक्रामित वायरस है | यह वायरस एक वयक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के द्वारा फैलता है | इस के वायरस  लक्षण निमोनिया की तरह है |

कोरोना वायरस के लक्षण:  
सिर दर्दसाँस लेने में तकलीफछींक
खांसीबुखारकिडनी फेल

कोरोना वायरस कैसे फैलता है |

मानव कोरोना वायरस (Covid – 2019) आमतौर पर एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है :

खुली हवा में खांसने तथा छींकने से |

नजदीकी व्यक्तिगत सम्पर्क जैसे कि किसी को छूना या हाथ मिलाना |

किसी संक्रमित या सतह को छूना फिर बिना हाथ धोय अपने नाक, मुँह या आँखों को छूना |

कोरोना वायरस के बचाव |

अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंडरब से साफ करें |

खांसते और छींकते वक्त अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें |

जिन्हें सर्दी और फ्लू जैसे लक्षण हो तो उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचें |

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाना चाहते हो तो नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें |

Digital Marketing Course in Laxmi Nagar

क्या करेंक्या न करें?
खाँसने और छींकने के दौरान अपनी नाक या मुहं कपडे अथवा रूमाल से अवश्य ढकें |गंदे हाथों से आँख नाक अथवा मुहं को छूना |
फ्लू से संक्रमण का संदेह हो तो चिक्तिसक से सलाह अवश्य लें |किसीको मिलने के दौरान गले लगना चूमना या हाथ मिलाना |
अपने हाथों को साबुन वा पानी से नियमित धोएं |सार्वजनिक स्थानों पर थूकना |
भीड़ - भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें | बिना चिकित्सक के परामर्श के दवाई लेना |
फ्लू से संक्रमित हों तो घर पर ही आराम करें | इस्तेमाल किए हुए नेपकिन टिश्यू पेपर इत्यादि खुलें में फेंकना |
फ्लू से संक्रमित व्यक्ति से एक हाथ की दूरी बनाये रखें | फ्लू वायरस से दूषित सतहों का स्पर्श (रेलिंग दरवाजें इत्यादि |
पर्याप्त नींद और आराम करें |
पर्याप्त मात्रा में पानी / तरल पदार्थ पियें और पोषक आहार खाएं |

राज्य व जिला स्तर पर कंट्रोल रूम के नंबर :

दिल्ली स्वास्थ्य सेवा निदेशालय011-22307145दिल्ली स्वास्थ्य सेवा निदेशालय011-22300012
उत्तर ज़िला011-27708768दक्षिण – पशिचम ज़िला011-25066674
दक्षिण ज़िला011-29531277दक्षिण – पूर्व ज़िला 011-26476410
पूर्व ज़िला 011-22050908नई दिल्ली ज़िला 011-23385743
पशिचम ज़िला011-25195529सेंट्रल ज़िला 011-23270151
उत्तर - पूर्व ज़िला011-25951182शाहदरा ज़िला 011-22111077
सम्बंधित जानकारी के लिए 24×7 कंट्रोल रूम के निम्नलिखित नंबरो पर सम्पर्क करें – 011-22307145, 22300012, 22300036
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

This Post Has 2 Comments

Comments are closed.