Post Contents
देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और रोज़ाना आ रहे मौत के आंकड़ें भयानक हैं और चिंता का विषय भी हैं। इसी बीच देशभर में 15 जून से फिर से लॉकडाउन होने की खबर वाइरल हो चुकी है। इस बात को सोशल मीडिया के तमाम माध्यमों पर बढ़ चढ़ कर शेयर किया जा रहा है। आइए देखें इस बात में कितनी सच्चाई है?
आखिर क्यों यह खबर वायरल हुई?
दरअसल ज़ी न्यूज़ टीवी चैनल के एक स्क्रीन शॉट को लोगों द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है। उस स्क्रीन शॉट के मुताबिक बढते कोरोना संकट के चलते गृहमंत्रालय से फिर से देशभर में लॉकडाउन के आदेश आ सकते हैं।
इस खबर का वायरल होना कोई बड़ी बात नहीं हैं। क्योंकि सोशल मीडिया के इस ज़माने में छोटी से छोटी ख़बर भी जल्द ही तूल पकड़ लेती है, एक चिंगारी रुपी बात को भयंकर आग बनने में देर नहीं लगती हैं। बस यही कारण है कि कुछ लोगों ने देश में छाए संकट की वजह से बनी मानसिकता का फायदा उठाते हुए इस खबर को सोशल मीडिया पर डाल दिया और जिस व्यक्ति को इस सब के बारे में कोई अंदाज़ा नहीं है वो ऐसी खबरों को सच समझ कर दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर कर देते हैं।
ज़ी न्यूज़ चैनल की क्या है प्रतिक्रिया?
ज़ी न्यूज़ के अधिकारीयों से जब इस बात के सिलसिले में पूछा गया तो उन्होंने इस ख़बर को फेक और फोटोशॉप्ड बताया और साफ़ किया है कि ज़ी न्यूज़ से आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई ख़बर टीवी पर नहीं दिखाई गई है।
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाना चाहते हो तो नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें |Digital Marketing Course in Laxmi Nagar
कोरोना की वर्तमान स्तिथि
देशभर में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों के 331 मौते रिकॉर्ड की गई हैं तथा हर दिन की तरह बढ़ते संक्रमण के मामलों के तेजी के साथ 9987 नए मामले सामने आये हैं। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार इन आंकड़ों को मिलाकर अब तक कोरोना के कुल मामले 266598 हो चुके हैं, जबकि 7466 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। अब तक कुल 129215 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
कोरोना वायरस क्या है? कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय?
क्या ऐसी स्तिथि में लॉक डाउन के बढ़ने की सम्भावना है?
केंद्र सरकार द्वारा फिर से लॉकडाउन घोषित करना अब देश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी हानिकारक सिद्ध हो सकता है। पहले से ही देश की जीडीपी में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट आई है, लोगों का रोज़गार चला गया है और कई व्यापारियों को इतना नुकसान हुआ है कि फिर से उभरने में सालों लग जायेंगे। ऐसे में फिर से लॉकडाउन लगाना रिसेशन को खुद न्योता देना है, जिसकी झलक पहले ही दिखने लग गई है। लेकिन अगर ज़रूरत महसूस हुई तो सरकार कोई सख्त कदम जरूर उठा सकती है।